हरियाणा पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ऊर्फ चांद मोहम्मद को ‘क्लीन चिट’ दे दी है. उनके खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी फिजा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. दूसरी ओर फिजा ने कहा है कि वह अब अदालत की शरण में जाएंगी.
फिजा ने 16 फरवरी को चांद के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जतिन्द्र सिंह अउलाख ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने कानूनी राय मांगी, जिसमें चांद के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि यह दोनों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते का मामला प्रतीत होता है.
फिजा ने चांद के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस के समक्ष मुस्लिम विवाह प्रमाण-पत्र और अपना बयान भी दर्ज करवाया था. उन्होंने कहा था कि चांद का इस्लाम धर्म कबूलना दिखावा था. फिजा ने कहा था कि चांद उसके और उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है. इससे पहले पुलिस ने फिजा और चांद को अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था.