अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के आठ दिनों के बाद पुणे क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया युवक हिंदू संगठन सनातन संस्थान का साधक है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को पुणे क्राइम ब्रांच ने सनातन संस्था के मुख्यालय से 31 वर्षीय संदीप शिंदे को गिरफ्तार किया. दाभोलकर मर्डर केस में यह पहली गिरफ्तारी हुई है.
नरेंद्र दाभोलकर की मोटर साइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे ओमकारेश्वर मंदिर के नजदीक उस वक्त हुई, जब दाभोलकर सुबह की सैर पर निकले थे.
दो बंदूकधारियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फरार हो गए. उन्हें उनके साथ टहल रहे व्यक्तियों ने ससून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
अपने मुखर विचार के लिए प्रसिद्ध दाभोलकर तीन दशकों से अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चला रहे थे. उन्होंने कई लोगों को सही दिशा दिखाई थी.