scorecardresearch
 

पुलिस ने अब तक सिर्फ 2 गलतियां की हैं: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमाम आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि उनके शासन में पुलिस ने अब तक सिर्फ दो गलतियां की हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमाम आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि उनके शासन में पुलिस ने अब तक सिर्फ दो गलतियां की हैं.

Advertisement

झड़प व गोलीबारी वाली गलती मानी
ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले महीने बीरभूम जिले के लोबा गांव में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प के दौरान पुलिस की ओर से गलती की गई थी. इसके साथ नादिया जिले में टहाटा गांव में भी पुलिस ने गलती थी, जहां पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया था.

पुलिस का काम बेहद संवेदनशील
ममता ने कहा, ‘पुलिस का काम बहुत संवेदनशील होता है. जब वे गलत होते हैं, तो उन पर सारी जिम्मेदारी आ जाती है. मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे पुलिस के अच्छे कामों की सराहना करें.’

Advertisement
Advertisement