मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ताज महल के अंदर सैंडल के साथ फोटोशूट मामले
में फंस गई हैं. आगरा के पुलिस स्टेशन में मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो, मशहूर
फैशन डिजाइनर संजना जॉन और मशहूर फुटवेयर कंपनी चाईनीज लॉन्ड्री के खिलाफ केस
दर्ज कराया गया है.
एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने ताजमहल के अन्दर नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज कराया है. 06 अक्टूबर को मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो, संजना जॉन और कुछ फुटवेयर कम्पनी के सदस्य ताजमहल आए थे. उन्होंने ताजमहल के भीतर डायना बेंच (ब्रिटेन की राजकुमारी डायना जब ताजमहल आईं थी और इस बेंच पर पर बैठी थी, तब से इसका नाम डायना बेंच पड़ गया) पर फुटवेयर कंपनी चाईनीज लॉन्ड्री के सैंडल के साथ मिस यूनिवर्स का फोटोशूट किया. इस दौरान ताजमहल में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.
मिस यूनिवर्स 2012 मिस यूएसए ओलिविया
अगले दिन इस बात की जानकारी एएसआई को हुई तो एएसआई ने इस मामले की जांच की और जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया.
एएसआई, आगरा के एक अधिकारी नवरत्न कुमार पाठक ने कहा कि जूते के ऊपर जिस ब्रांड का नाम अंकित है, नेट से सर्च करने के बाद पाया गया है कि मिस यूनिवर्स के साथ तमाम स्पोंसर्स में से एक स्पोंसर्स चाईनीज लाडरी नाम की एक जूता कम्पनी भी है. उसी कंपनी के जूते को प्रमोट करने के लिए उन्होंने गैरकानूनी तरीके से फोटोशूट किया.