scorecardresearch
 

अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पुलिस को तौकीर की तलाश

अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पुलिस को तौकीर की तलाश है. अबु बशीर, साजिद मंसूरी और तौकीर. तीनों वे आतंकवादी हैं, जिन्होंने अहमदाबाद को धमाकों से थर्रा दिया था. अबु बशीर और साजिद अब पुलिस के शिकंजे में हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पुलिस को तौकीर की तलाश है. अबु बशीर, साजिद मंसूरी और तौकीर. तीनों वे आतंकवादी हैं, जिन्होंने 26 जुलाई को अहमदाबाद को धमाकों से थर्रा दिया था.  सूरत को दहलाने की खौफनाक साज़िश रची थी. और जिनका हाथ बैंगलोर और जयपुर के धमाकों में भी होने की आशंका जताई जा रही है. अबु बशीर और साजिद अब पुलिस के शिकंजे में हैं. गुजरात पुलिस का दावा है कि अबु बशीर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

इस बीच राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से धर-पकड़ जारी है. सवाईमाधोपुर और कोटा जैसे इलाकों में पुलिस के हाथ सुरागों के तार लगातार लग रहे हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री ने दावा भी किया है कि पुलिस को धमाकों से जुड़े हुए कई और सुराग मिले हैं.

धमाकों की साजिश के तीन अहम तारों में दो तो पुलिस के हाथ लग चुके हैं. तीसरा तार मुंबई का रहने वाला तौकीर अब भी आजाद है. तौकीर वही शख्स है, जिसपर बम बनाने का आरोप है. पुलिस की मानें तो तौक़ीर ने ही अमेरिकी नागरिक केन हैवुड के आईपी ऐड्रेस से इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम का ई-मेल कई न्यूज़ चैनलों को भेजा था.

Advertisement


एक के बाद एक जुड़ती कड़ियों से उम्मीद बनती जा रही है कि बहुत जल्द न सिर्फ तौकीर भी शिकंजे में होगा, बल्कि दहशत की इस खौफनाक साज़िश का मुकम्मल खुलासा भी हो जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement