scorecardresearch
 

हरियाणा में पुलिस ने ली बेकसूर छात्र की जान

हरियाणा के भिवानी में हुए फर्जी एनकाउंटर मामले में हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्‍टेबल को गिरफ्तार किया गया है. डाकू का एनकाउंटर करने गई हरियाणा पुलिस एक बेकसूर छात्र कुलदीप को मार दी थी.

Advertisement
X
मृतक कुलदीप
मृतक कुलदीप

हरियाणा पुलिस ने एक बेकसूर छात्र को मुठभेड़ में मार गिराया. हरियाणा के भिवानी के पास तोशाम बाईपास पर ईनामी बदमाश दारा को पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठी थी. तभी उस रास्‍ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुलदीप नामक छात्र आ रहा था. पुलिस ने बगैर किसी सूचना के कुलदीप पर गोलियों की बौछार कर दी.

कुलदीप के अलावा उसके दो अन्‍य साथी भी सवार थे. कुलदीप ने घटनास्‍थल पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे भिवानी क्षेत्र में जबरदस्‍त रोष व्‍याप्‍त है और लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर एक हेड कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement