यौन शोषण के आरोपी तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल से गोवा पुलिस आज पूछताछ कर सकती है. गोवा पुलिस की टीम दिल्ली में है. तरुण तेजपाल पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. पुलिस उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
वहीं, पुलिस ने तरुण तेजपाल के घर पर पुलिसकर्मियों का पहरा बढ़ा दिया है. तेजपाल पर उनकी ही महिला कर्मचारी ने गोवा के होटल में यौन शोषण का आरोप लगाया है.
गोवा पुलिस ने शनिवार देर रात तक तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से पूछताछ की. तहलका के दफ्तर में करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली. इसके बाद पुलिस वहां से एक CPU और ब्रीफकेस अपने साथ ले गई है. पुलिस ने पीड़ित के आरोपों पर शोमा चौधरी का बयान दर्ज किया. बताया जा रहा है कि तहलका के दो-तीन कर्मचारियों के भी बयान दर्ज हुए.
धमकी देने की कोशिश करेंगे तरुण तेजपाल!
तरुण तेजपाल की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके परिवार को धमकाने की कोशिशें हो सकती हैं. पीड़ित के मुताबिक, तेजपाल के परिवार का एक सदस्य उसकी मां से मिलने उसके घर आया था. उस शख्स ने कहा कि वो तेजपाल को बचाएं.
परिवार का वो सदस्य ये भी जानना चाहता था कि इस मामले में उनका वकील कौन है और तेजपाल के खिलाफ केस करने से उन्हें क्या मिल जाएगा. पीड़ित लड़की ने अपने बयान में कहा है कि इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार भारी दबाव में है.