टीम अन्ना को घेरने की कोशिश में है दिल्ली पुलिस. पुलिस की ओर से टीम अन्ना के खिलाफ अदालत जाने पर विचार किया जा रहा है. जनलोक पाल के मुद्दे पर हुए आंदोलन के दौरान टीम अन्ना ने कथित तौर पर कई कानून तोड़े. मसलन रात में दस बजे के बाद माईक बजाया.
मशाल जलूस निकाला, लुटियन जोन में विरोध प्रदर्शन किया. समर्थकों ने हंगामा किया. कई जगह ट्रैफिक भी जाम हुआ. दिल्ली पुलिस इस मसले पर एक रिपोर्ट बनाकर रजिस्ट्रार हाई कोर्ट और रजिस्ट्रार सुप्रिम कोर्ट को भेजेगी.
अगर कोर्ट इस पर संज्ञान लेते हुए मुक्दमा दर्ज करने का आदेश दे तो पुलिस केस दर्ज करेगी. गौरतलब है कि आंदोलन के दौरान पुलिस ने आयजकों को 8 चेतावनी पत्र भी लिखे थे. पुलिस का दावा है कि उसके पास नियमों को तोड़ने के ऑडियो, विडियो और दूसरे दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं.
प्रशांत भूषण को नोटिस
टीम अन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रशांत भूषण को भी विशेषाधिकार हनन के मामले में नोटिस भेजा गया है. प्रशांत भूषण पर आरोप है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल पर सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. नोटिस में प्रशांत भूषण से सफाई मांगी गई है.
प्रशांत भूषण ने माना कि उन्हें नोटिस मिला है, लेकिन इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. प्रशांत टीम अन्ना के दूसरे सदस्य हैं जिन्हें विशेषाधिकार हनन के मामले में नोटिस मिला है. इससे पहले किरण बेदी को भी सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नोटिस दिया गया है.