scorecardresearch
 

देश के गृहमंत्री शिंदे के दामाद की कार चोरी

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के दामाद का वाहन चोरी चला गया है और पुलिस बल के विशेष दस्तों को वाहन को खोज निकालने के काम में लगाया गया है. कथित रूप से इस वाहन को मध्य मुंबई के डेलिस्ले रोड इलाके से अज्ञात लोगों ने उठा लिया.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के दामाद का वाहन चोरी चला गया है और पुलिस बल के विशेष दस्तों को वाहन को खोज निकालने के काम में लगाया गया है. कथित रूप से इस वाहन को मध्य मुंबई के डेलिस्ले रोड इलाके से अज्ञात लोगों ने उठा लिया.

एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुधाकर घगारे ने बताया कि मित्सुबिशी पजेरो  (एसयूवी)  को कार चालक विजय खराट ने गुरूवार और शुक्रवार की रात को बवाला कम्पाउंड के समीप खड़ा किया था. खराट डेलिस्ले रोड इलाके का ही निवासी है. यह वाहन राज श्राफ का है जिनसे शिंदे की बेटी प्रीति ब्याही गयी है.

बताया जाता है कि खराट ने गुरूवार को रात साढ़े 11 बजे वाहन को खड़ा किया था. लेकिन अगले दिन सुबह पांच बजे उसे वाहन वहां नहीं दिखा. इस पर एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी और प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Advertisement

थाने में तीन टीमों का गठन किया गया है जो वाहन को खोजने में जुटी हैं. शहर पुलिस की अपराध शाखा ने भी इस मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी है जो आमतौर पर गंभीर अपराधों की जांच करती है.

Advertisement
Advertisement