scorecardresearch
 

विवादित संत रामपाल से पुलिस ने शुरू की पूछताछ

हरियाणा के हिसार स्थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तारी के बाद विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल से पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ शुरू कर दी है. रामपाल को उसके 400 अनुयायियों के साथ आश्रम से गिरफ्तार बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल
विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल

हरियाणा के हिसार स्थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तारी के बाद विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल से पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ शुरू कर दी है. रामपाल को उसके 400 अनुयायियों के साथ आश्रम से गिरफ्तार बुधवार को गिरफ्तार किया गया. जिस दूध से नहाता था रामपाल उसी की बनती थी खीर

Advertisement

रामपाल को आखिरकार गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उसे 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच जांच के लिए पुलिस उसे हिसार ले गई. रामपाल पर और उनके करीबी सहयोगियों पर हत्या का आरोप भी लगाया गया है.

बरवाला के नजदीक रामपाल के सतलोक आश्रम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान छह लोगों की हुई मौत के मामले में रामपाल और उनके सहयोगियों पर हत्या के दो मामले दर्ज कराए गए.

रामपाल के खिलाफ 2006 में हत्या का मामला पहले से ही दर्ज है. इस आरोप को रामपाल लगातार नजरअंदाज करता रहा है. इस बीच सुरक्षा बलों ने आश्रम में तलाशी अभियान शुरू किया, जिससे उन हथियारों और अन्य चीजों को बरामद किया जा सके, जिसका इस्तेमाल उनके समर्थकों ने मंगलवार को संत को गिरफ्तार करने गई पुलिस का विरोध करने के लिए किया था.

Advertisement

रामपाल की याचिका जिसमें कहा गया था कि वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकते, क्योंकि उनके अनुयायियों ने उन्हें बंदी बना रखा है, को खारिज करते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्हें कोर्ट के सामने 28 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया, क्योंकि उनके खिलाफ अवमानना के एक मामले की सुनवाई होनी है.

सरकारी वकील अनुपम गुप्ता ने मीडिया से कहा कि कोर्ट ने रामपाल के अनुयायियों द्वारा किए गए विरोध, घायलों और आश्रम से बरामद होने वाले हथियारों के बारे में रिपोर्ट मांगी है. हरियाणा के मुख्य सचिव को रामपाल की संपत्ति का पूरा ब्योरा पेश करने के लिए कहा गया है.

हरियाणा के डीजीपी एस एन वशिष्ठ ने कहा कि रामपाल को पुलिस की सुरक्षा में हिसार भेजा गया है, जहां वह हत्या, राजद्रोह, हत्या के प्रयास, दंगा और अवैध तौर पर लोगों को हिरासत में रखने और सशस्त्र अधिनियम के मामले का सामना करेंगे.

रामपाल के सबसे करीबी सहयोगी बलजीत और रामपाल की बेटी बबिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और तीन डायरी बरामद की है. रामपाल को पंचकुला के सेक्टर छह स्थित जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया और उसके बाद वहां से सेक्टर पांच स्थित पुलिस थाने ले जाया गया.

Advertisement

उन्हें पुलिस थाने में हवालात में रखा गया. हवालात के बाहर कई सुरक्षाकर्मी चौकस मुद्रा में तैनात थे. पुलिस थाने ले जाए जाने से पहले रामपाल ने खुद को निर्दोष बताया. स्वयंभू संत ने कहा था, 'मैं निर्दोष हूं. मेरे खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं.' रामपाल मामले में कोर्ट का सहयोग कर रहे गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने उसे 2006 में दी गई जमानत रद्द कर दी है.

कोर्ट ने 17 नवंबर को रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और उसे शुक्रवार तक किसी भी हालत में पेश करने के निर्देश दिया गया था. रामपाल को बुधवार रात उनके बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement