इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत करना चाहती है, लेकिन बीजेपी की इस मंशा को शुरुआत में ही करारा झटका लगा है.
बीते दिनों पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मालदा में रैली करके चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. बाद में पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि भी की गई, लेकिन अब पुलिस ने गडकरी को रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.
18 जनवरी को होनी थी गडकरी की रैली
मालदा में इजाजत नहीं मिलने के बाद कि पार्टी अब रैली करने की योजना उत्तरी दिनाजपुर में बना रही है, हालांकि रैली की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मालदा प्रशासन ने विधि और व्यवस्था का हवाला देते हुए गडकरी को रैली की इजाजत नहीं दी. गडकरी 18 जनवरी को जिले का दौरा करने वाले थे.
बीजेपी ने बनाई कई रैलियों की योजना
बीजेपी ने योजना बनाई थी कि मालदा में नितिन गडकरी की रैली से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू किया जाएगा. इसके बाद 21 जनवरी को परगना में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की रैली और 22 जनवरी को बर्धमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की रैली प्रस्तावित थी.
पुलिस ने नहीं दी रैली की इजाजत
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 25 जनवरी को हावड़ा में सभा संबोधित किए जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शुरुआत में ही बीजेपी को झटका दे दिया है. पुलिस ने रैली की अनुमति ही नहीं दी है.
Police refuses permission to Union Minister Nitin Gadkari to hold a rally in #Malda on January 18
— ANI (@ANI_news) January 13, 2016
मालदा में मुस्लिमों ने किया था उग्र प्रदर्शन
सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करके चुनाव और आंदोलन की रणनीति तैयार की गई थी. मालदा हाल ही में मुस्लिमों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहा.
ममता कर सकती हैं मालदा का दौरा
इस मुद्दे को बीजेपी ने भुनाने की खासी कोशिश की थी, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनके राज्य में सब कुछ सामान्य है. 2015 में दिल्ली और बिहार का चुनाव हार चुकी बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम ममता इस महीने की 21 तारीख को मालदा का दौरा कर सकती हैं. फिलहाल यह तारीख तय नहीं की गई है.