scorecardresearch
 

पुलिस ने आदिवासी युवतियों को दलालों के चंगुल से बचाया

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पुलिस ने आदिवासी युवतियों को दलालों के चंगुल से बचा लिया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पुलिस ने आदिवासी युवतियों को दलालों के चंगुल से बचा लिया है.

Advertisement

डिंडोरी के पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को समनापुर थानान्तर्गत ग्राम खुरदुरपानी में कुछ आदिवासी युवतियों को दलालों द्वारा लालच देकर मुंबई ले जाने की जानकारी मिली.

पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और दलाली कर रहे सोन सिंह मार्को को हिरासत में लिया.पुलिस ने इस घटना पर थाना समनापुर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एक अज्ञात महिला भी लिप्त है.

उन्होंने बताया कि डिंडोरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुंबई रवाना की गई है और आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement