गाड़ी से प्रिंसिपल को कुचलने के मामले में BJP सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य की तलाश तेज कर दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस उसे तीन राज्यों में तलाश रही है.
मंगलवार को ही विक्रमादित्य पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है. पर अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है.
इस पूरे मामले में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि पूरी कार्रवाई में अब तक इतनी देर क्यों हुई? पहले तो 24 घंटे तक मामला दर्ज ही नहीं हुआ. उसके बाद जूदेव भाग गया.
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि विक्रमादित्य जूदेव पर पहले ही कई मामले दर्ज हैं. उसमें भी विक्रमादित्य को पहले ही पुलिस ने पहले फरार घोषित किया है. सवाल यह है कि इसके बाद भी वो जशपुर में कैसे घूम रहा था और कैसे उसने प्रिंसिपल के खिलाफ इस वारदात को अंजाम दिया?