scorecardresearch
 

जयपुरः बिना अनुमति के उतारा हेलीकाप्टर तो कानूनी शिकंजे में फंसी सैफ की शूटिंग

जयपुर पुलिस ने शनिवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर फिल्माये जाने वाले एक विज्ञापन शूटिंग के लिए आए हेलीकाप्टर को बिना अनुमति के उतारने और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने के आरोप में एक कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

जयपुर पुलिस ने शनिवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर फिल्माये जाने वाले एक विज्ञापन शूटिंग के लिए आए हेलीकाप्टर को बिना अनुमति के उतारने और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने के आरोप में एक कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. गिर्राज मीणा ने बताया कि क्रियेशन एंटरटेनमेंट के अजय शर्मा ने अपने स्थानीय प्रतिनिधि पवन शर्मा के माध्यम से गत 31 मई को जयपुर पुलिस आयुक्तालय से आमेर थाना इलाके में एक हेलीकाप्टर उतारने तथा फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उसके साथी कलाकारों की विज्ञापन शूटिंग की अनुमति मांगी थी.

जयपुर पुलिस ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की आपत्ति के कारण हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति नहीं देने का पत्र सात जून को आवेदक को भेज दिया. डॉ. मीणा ने कहा कि अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद आमेर थाना स्थित एक फाइव स्टार होटल परिसर में शनिवार को खतरनाक परिस्थितियों में हेलीकाप्टर उतरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सम्बधित प्रतिनिधियों से हेलीकाप्टर उतारने की मंजूरी के दस्तावेज मांगा.

उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद क्रियेशन एंटरटेनमेंट के स्थानीय समन्वयक अजय शर्मा व निर्माता कंपनी फ्यूल एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश कुमार ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय से जारी अस्वीकृत पत्र में फर्जीवाड़ा कर उसे स्वीकृति पत्र बना लिया तथा इस पत्र को होटल प्रबंधन व विमानन कंपनी को ई मेल कर दिया.

Advertisement

डॉ. मीणा ने बताया कि पुलिस ने बिना अनुमति के खतरनाक ढंग से हेलीकाप्टर उतारने पर धारा 188 और 366 तथा पुलिस उपायुक्त के अस्वीकृत को कूट रचित कर स्वीकृत करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर अजय शर्मा और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि विज्ञापन फिल्म शूटिंग में काम में लिये जाने वाले हेलीकाप्टर को बिना मंजूरी के फाइव स्टार होटल परिसर में उतरने पर हेलीकाप्टर को जब्त कर गार्ड तैनात कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हेलीकाप्टर पायलट, होटल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.

डॉ. मीणा ने कहा कि जिस समय बिना अनुमति के हेलीकाप्टर फाइव स्टार होटल परिसर में उतरा उस वक्त फिल्म अभिनेता सैफ अली खान मौजूद नहीं थे और न ही विज्ञापन की शूटिंग हुई. पुलिस ने ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी को इस बारे में सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement