scorecardresearch
 

पुलिसकर्मियों ने महिला एसपी किया हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस के सिपाहियों के ट्रक चालकों से वसूली करने पर आपत्ति जताने पर तीन पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी पर हमला कर दिया और उसे गाड़ी से सड़क पर घसीट डाला.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस के सिपाहियों के ट्रक चालकों से वसूली करने पर आपत्ति जताने पर तीन पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी पर हमला कर दिया और उसे गाड़ी से सड़क पर घसीट डाला.

Advertisement

अपने मातहत पुलिसकर्मियों के हमले में बुरी तरह घायल और टूटे हाथ के साथ अस्पताल में भर्ती पुलिस अधीक्षक (यातायात) कल्पना सक्सेना ने बताया कि कल शाम सेना के एक जवान की इस शिकायत पर कि यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जाट रेजीमेन्टल सेंटर के पास ट्रक वालों से नाजायज वसूली कर रहे हैं, वे मौके पर पहुंचीं और पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी.

सक्सेना ने बताया कि वसूली करने से मना करने पर तीन पुलिसकर्मियों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें उनका दाहिना हाथ टूट गया और सिर पर भी चोट आयी. पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि मौके पर पहुंच कर उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, और उनके इंकार करने पर अपने स्टाफ से उनकी तलाशी लेने को कहा.

उन्होंने बताया कि अपने को संकट में पाकर तीनों पुलिसकर्मियों ने उनपर हमला करके कार से भागने का प्रयास किया, और जब उन्होंने एक पुलिस वाले का कालर पकड़ लिया तो वे उन्हें 20 मीटर से अधिक दूरी तक घसीट ले गये और सड़क पर फेंक दिया.

Advertisement

डीआईजी एन.के.श्रीवास्त ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. आरोपियों में से एक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य दो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement