scorecardresearch
 

नेपाल में जिंदा मिला 'मृत' AAP कार्यकर्ता

ग्रेटर नोएडा में एक आरटीआई कार्यकर्ता का ढोंग पकड़ा गया है. करीब चार महीने पहले उसकी हत्या का केस दर्ज कराया गया था. हत्या की खबर के चार महीने बाद पुलिस ने उसे जिंदा पकड़ा है.

Advertisement
X
आरटीआई एक्टिवस्ट और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा
आरटीआई एक्टिवस्ट और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा

ग्रेटर नोएडा में एक आरटीआई कार्यकर्ता का ढोंग पकड़ा गया है. करीब चार महीने पहले उसकी हत्या का केस दर्ज कराया गया था. हत्या की खबर के चार महीने बाद पुलिस ने उसे जिंदा पकड़ा है.

Advertisement

नेपाल से उसे पकड़ा गया है और ग्रेटर नोएडा लाया जा रहा है. पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी पकड़ा है, जिसके संग वो फरार हुआ था. अब उससे पूछताछ में ये खुलासा होगा की उसने पूरा ड्रामा क्यों रचा. सूत्रों ने आजतक को बताया कि ऐसा ड्रामा बीमा की रकम वसूलने के लिए किया गया.

एक मई को ग्रेटर नोएडा में एक जली हुई कार में लाश मिली थी, जिसमें आरटीआई एक्टिवस्ट और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा की हत्या की आशंका जताई गई थी. चंद्रमोहन की पत्नी ने हत्या की साजिश में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने तो अपने इस कार्यकर्ता की हत्या की खबर को लेकर आंदोलन खड़ा कर दिया था. अब सवाल यह उठता है कि आखिर वह शव किसका था, जो चार महीने पहले चंद्रमोहन की कार से अधजली अवस्था में मिला था.

Advertisement
Advertisement