scorecardresearch
 

विवेका खुदकुशी केस में पुलिस अब भी खाली हाथ

विवेका बाबाजी खुदकुशी केस में अभी तक ब्वॉयफ्रेंड गौतम वोरा से पूछताछ नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक खार पुलिस स्टेशन से पूछताछ के लिए अधिकारी गौतम के घर गए थे, लेकिन न तो गौतम और न ही उसकी मां मिलीं.

Advertisement
X

विवेका बाबाजी खुदकुशी केस में अभी तक ब्वॉयफ्रेंड गौतम वोरा से पूछताछ नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक खार पुलिस स्टेशन से पूछताछ के लिए अधिकारी गौतम के घर गए थे, लेकिन न तो गौतम और न ही उसकी मां मिलीं.

Advertisement

घर पर नौकरानी ने कहा कि सब लोग बाहर गए हैं. गौतम का मोबाइल फोन भी बंद है. ऐसे में संदेह बढ़ रहा है और पुलिस भी गौतम से पूछताछ का इंतजार कर रही है.

दूसरी ओर विवेका के ब्वॉयफ्रेंड गौतम वोरा की मां माधवी वोरा ने अपने बेटे को बेकसूर बताया है. आजतक ने जब माधवी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वो मीडिया से ज़रूर बात करना चाहेंगी, लेकिन पुलिस पूछताछ के बाद. पुलिस के दावे के उलट माधवी का कहना है कि उन्हें ना तो पुलिस ने फोन पर ही संपर्क किया और ना ही पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि गौतम ने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन अगर पुलिस को कोई पूछताछ या जानकारी लेना है तो वो पूरा सहयोग करेंगी.{mospagebreak}आज तक से बात करने के बाद से माधवी का मोबाइल फोन भी अब स्चिव ऑफ हो गया. गौतम तो अपना फोन पहले ही बंद कर चुके हैं. माधवी मुंबई में एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म चलाती है और मुंबई स्टॉक मार्केट में अच्छा रसूख रखती हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक मॉडल विवेका बाबाजी के ब्वॉयफ्रेंड गौतम वोरा के रिश्ते कई लड़कियों से रहे और वो कभी भी किसी के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं रहा. विवेका ज़रूर गौतम के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन गौतम के दोस्तों की मानें, तो वो विवेका से शादी के प्रति गंभीर नहीं था.

Advertisement
Advertisement