केरल पुलिस ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन ISIS केरल के युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा है. पुलिस के अनुसार आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिए यहां के युवाओं के बीच पैठ बना रहा है.
दो दिन पहले दुबई से डिपोर्ट किए गए दो लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि केरल के उत्तरी जिले के कई युवा ISIS के संपर्क में हैं.
कालिकट पुलिस ने रियादुल रहमान नाम के एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. रहमान पर ISIS से जुड़े होने का शक है. पुलिस का कहना है कि रहमान इलाके के लोगों को आतंकी बनने के लिए उकसा रहा है.
गौरतलब है कि रियादुल रहमान का नाम खाड़ी देशों से उन लापता 17 भारतीय युवाओं की लिस्ट में था जो तथाकथित रूप से ISIS से जुड़ गए.