मंगलवार को अपने ट्वीट के जरिये मुंबई पुलिस पर निशाना साधने वाली लेखिका शोभा डे ने जिस पुलिस वाले को 'भारी पुलिस' वाला कहा था, वह पुलिस वाला मुंबई पुलिस नहीं बल्कि मध्यप्रदेश पुलिस का सिपाही है.
पुलिसवाले ने यूं दिया जवाब
शोभा डे के बयान से आहत दौलतराम जोगावत ने एक अखबार से कहा कि उनका 180 किग्रा. वजन बीमारी की वजह से है ना कि वह ओवर वेट हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी का ऑपरेशन 1993 में करवाया था, लेकिन मेरा वजन बढ़ता गया. शोभा डे के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर मैडम चाहती हैं, तो वह मेरे ट्रीटमेंट के लिए पैसा दे सकती हैं. कौन पतला नहीं होना चाहेगा ?
गौरतलब है कि शोभा डे ने 21 फरवरी की शाम को एक पुलिसवाले की फोटो ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था, जिसके जवाब मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट किया कि आप जैसे जिम्मेदार लोगों से थोड़ा बेहतर की उम्मीद करते हैं.
Heavy police bandobast in Mumbai today! pic.twitter.com/sY0H3xzXl3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 21, 2017