माओवादियों के हाथों मारे गये बिहार के पुलिसकर्मी लुकास टेटे का अंतिम संस्कार सिमडेगा स्थित उनके पैतृक गांव पोरहाताली में कर दिया गया.
टेटे का पार्थिव शरीर शनिवार को यहां लाया गया था. जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप भर्थराय और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद टेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. टेटे खरिया आदिवासी समुदाय के सदस्य थे.
टेटे की पत्नी प्यारी ने कहा, ‘हम मासूम लोग हैं इसलिए हमें निशाना बनाया गया.’