scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने PAK पीएम की तरह नहीं, हिजबुल कमांडर की तरह भाषण दिया: राम माधव

राम माधव ने कहा कि अभी तक परमाणु हथियार सबसे बड़ी चिंता बने हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान एक धूर्त देश है. इसके आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पीएम ने यूएन में अपने देश के कमांडर के तौर पर नहीं बल्कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के तौर पर बात की है.

Advertisement
X
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव

Advertisement

उरी में सेना पर हुए आतंकी हमले और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण को लेकर देश भर में सियासी गर्मी बढ़ गई है. बीजेपी महासचिव राम माधव सहित तमाम नेताओं ने नवाज शरीफ के बयान को बेतुका करार दिया है. राम माधव ने तो नवाज के भाषण को अब तक का सबसे बुरा भाषण करार दिया है.

राम माधव ने कहा कि नवाज शरीफ के भाषण से साफ पता लगता है कि भारत जो पाकिस्तान के बारे में कहता है वह सच है. इसके बाद राम माधव ने कहा कि सरकार को उरी में हुए हमलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए. साथ ही भारत अब पाकिस्तान को एक आतंकी देश घोषित कर दे. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक परमाणु हथियार सबसे बड़ी चिंता बने हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान एक धूर्त देश है. इसके आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पीएम ने यूएन में अपने देश के कमांडर के तौर पर नहीं बल्कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के तौर पर बात की है.

Advertisement

'खुद का मजाक बना रहा है पाकिस्तान'
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी नवाज शरीफ के भाषण को गलत ठहराया. उन्होंने कहा 'पाकिस्तान को यह एहसास तक नहीं कि जब वो कुछ बोलता है तो वह खुद का मजाक बनाता है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वाहियात बयान देते हैं. आतंक का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर देश घोषित आतंकियों की प्रशंसा करता है.'

'पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए'
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने 'आज तक' से कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 70 साल में यह साबित हो चुका है कि पाकिस्तान अच्छा पड़ोसी नहीं है. अब देश के 125 करोड़ लोगों की यही इच्छा है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. पाकिस्तान के खिलाफ क्या स्ट्रेटजी बनानी है वह जाहिर नहीं होनी चाहिए क्योंकि स्ट्रेटजी बताई नहीं जाती अपनाई जाती है.

'पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करे भारत'
आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करे. हालांकि मिश्रा ने उरी हमले को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. अपने ब्लॉग में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि कपिल ने तंज कसते हुए लिखा है कि 'अब जल्दी ही एक धुंआधार बयान देकर नवाज शरीफ से बदला लिया जाएगा. अगर आप कहते हो 12 आतंकवादी मारे तो हमें लाशें दिखाओ, हमने अपने सैनिकों की लाशें देखी है। हमें दुश्मन के कटे हुए सर दिखाओ, हमने अपने जवानों के कटे हुए सर देखे है. किसी आतंकी को भारत में कब्र मत दो. पाकिस्तानियों की लाशों को पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने भेजो.

Advertisement

'निराशाजनक होते जा रहे हैं नवाज शरीफ'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी नवाज शरीफ के बयान का विरोध किया है. थरूर ने कहा कि 'पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ दिनोंदिन निराशाजनक होते जा रहे हैं. शरीफ वही शख्स हैं जिसने अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज वही बुरहान वाणी की तारीफ कर रहा है.'

Advertisement
Advertisement