scorecardresearch
 

BJP ऐसे प्रचार कर रही है मानो PAK जीत कर इस्लामाबाद में बैठे हों: कांग्रेस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर अमित शाह ने राहुल को खरी-खरी क्या सुनाई अब उनके समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ही नहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी अमित शाह को जमकर कोसा.

Advertisement
X
अमित शाह पर बरसे राजीव शुक्ला
अमित शाह पर बरसे राजीव शुक्ला

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर अमित शाह ने राहुल को खरी-खरी क्या सुनाई अब उनके समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ही नहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी अमित शाह को जमकर कोसा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर किये गए वार का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का बीजेपी इस तरह फायदा उठा रही है मानों पकिस्तान जीत कर इस्लामाबाद में बैठे हों.

राहुल के बयान को समझाते हुए उन्होंने कहा की 'बीजेपी को इसके जरिए राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए. उनका कहने का मतलब है कि मैं हजारों किलोमीटर की यात्रा करके आ रहा हूं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान परेशान हैं, आपने वह कुछ नहीं किया. अब आप अपनी छवि बचाने के लिए जो सेना ने काम किया है उसका श्रेय लेना चाहते हैं. यह आपको नहीं करना चाहिए.'

Advertisement

शुक्ला ने साफ़ किया की सेना ने जो काम किया है उसका सपोर्ट करते हैं पहले भी ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक हो चुकी हैं. पर पिछली सरकारों ने भी कभी इसका श्रेय नहीं लिया. बीजेपी पर इसका सियासी फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा 'देखिये बीजेपी ने जगह-जगह पर होर्डिंग, पोस्टर-बैनर लगाए हैं. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जीत कर इस्लामाबाद में बैठ गए हों. रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर गदा लेकर घूम रहे हैं. जाने क्या हो गया? यह नहीं होना चाहिए जितना बैनर और पोस्टर में पैसा खर्च कर रहे हैं वह आप शहीदों को दे दीजिए. श्रेय लेने के चक्कर में जो आप करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे हैं वह उरी के शहीदों को दे दीजिए, उनकी मदद हो जाएगी.'

शुक्ला ने कहा की बीजेपी अध्यक्ष कुछ भी कहते हैं, वो अपने विचार प्रकट करेंगे. जब विपक्ष में थे तो कुछ भी कहते थे राहुल जी के लिए कि वो साइकिल वाले हैं, पंक्चर वाले हैं. उनके शब्दों पर हम नहीं जाएंगे. मोदी सरकार चुनाव से पहले युवाओं और किसानों की बात करती आई है जिस पर राहुल जी ने कहा कि आप ध्यान दें.'

चुनाव का मुद्दा न बनाएं बीजेपी
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमें जवानों को सलाम करना चाहिए, लेकिन बीजेपी को इसे चुनाव का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. ये गलत है.

Advertisement

सही से नहीं रखी राहुल ने अपनी बात
बीजेपी के धुर विरोधी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी राहुल का जबरदस्त बचाव करते हुए कहा कि, सेना पर कोई शक न करे, राहुल जी अपनी बात ठीक से नहीं रख पाए.

बात का बतंगड़ बना रही है बीजेपी
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल गांधी ने सेना के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा बल्कि कांग्रेस प्रेजिडेंट और राहुल गांधी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आर्मी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि जहां तक आतंकवाद का सवाल है, देश की सुरक्षा का सवाल है हम हमेशा केंद्र सरकार के साथ हैं. सेना को राजनीति में नहीं खींचा जाना चाहिए. आजाद ने कहा कि बीजेपी बात का बतंगड़ बना रही है, आर्मी की समस्या दूसरी है जिसपर बीजेपी ध्यान नहीं दे रही है.

देश सब देख रहा है
बीजेपी के सहयोगी राम विलास पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री के संबंध में राहुल गांधी को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. देश सब देख रहा है और समझ रहा है.

Advertisement
Advertisement