भारतीय जनशक्ति पार्टी की नेता उमा भारती ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होना उनकी ‘‘राजनीतिक जरूरत’’ है लेकिन भाजपा में वापसी से इनकार कर दिया.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजग में शामिल होना भारतीय जनशक्ति जैसी छोटी पार्टी के लिए राजनीतिक तौर पर जरूरी है. राम मंदिर, रामसेतु या महिला आरक्षण के बारे में मेरे विचार जदयू जैसे साझेदारों की तरह भाजपा से मिलते हैं. राजग के साथ होना हमारे लिए स्वाभाविक है.’’
भाजपा में वापसी के बारे में पूछे जाने पर उमा भारती ने कहा, ‘‘मैंने हाल में लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. उन्होंने मुझसे कहा कि भाजपा अभी नए अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त है. भारतीय जनशक्ति पार्टी के राजग में शामिल होने के बारे में नए पार्टी अध्यक्ष फैसला करेंगे.’’ भारती ने कहा कि आडवाणी और उन्होंने तय किया है कि भारतीय जनशक्ति पार्टी अपने मौजूदा स्वरूप को बरकरार रखते हुए राजग में शामिल होती है तो यह बेहतर होगा.