scorecardresearch
 

गृहमंत्री सुशील शिंदे बोले, मुजफ्फरनगर हिंसा के पीछे हो सकते हैं राजनीतिक दल

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा में राजनीतिक पार्टियों का हाथ होने की आशंका जताई है. उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया है और कहा कि राजनीतिक साजिश को लेकर खुलासा मामले की जांच के बाद ही हो पाएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा में राजनीतिक पार्टियों का हाथ होने की आशंका जताई है. उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया है और कहा कि राजनीतिक साजिश को लेकर खुलासा मामले की जांच के बाद ही हो पाएगा.

Advertisement

मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, देखिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा. यूपी सरकार असफल रही है, वगैरह... पूरे 11 राज्यों को हमने अलर्ट कर दिया था. दंगा-फंसाद होने की आशंका है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएंगे कई राजनीतिक पार्टियां धार्मिक माहौल बिगाड़ने का काम कर सकती हैं. ऐसी जानकारी हमने पहले ही दे दी थी.'

सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'सांप्रदायिक हिंसा केवल एक राज्य में ही नहीं हुए हैं, कई अन्य राज्यों में भी ऐसा हुआ है. लेकिन जो उत्तर प्रदेश में हुआ उस पर नियंत्रण करने की कोशिश जारी है. हमने दंगा ग्रस्त इलाकों में 80 कंपनी अर्धसैनिक बल और सेना की टुकड़ियां भेजी हैं. शहर में स्थिति बेहतर हुई है पर गांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल है. हमें ऐसी जानकारी मिली है.'

Advertisement

दंगों में राजनीतिक साजिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल इसपर कुछ नहीं कह सकता. जब तक जांच ना हो जाए. इसमें कोई साजिश है या नहीं. इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.'

राजनेताओं को दंगा प्रभावित इलाकों में ना जाने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसे माहौल में जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक नेताओं को नहीं जाना चाहिए. क्योंकि उससे स्थिति बिगड़ने की आशंका रहती है. चार दिन के बाद जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सेना और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटी है.'

जब गृहमंत्री से दंगों से इतर नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री प्रत्याशी की घोषणा कोई भी कर सकता है. कोई भी छोटी-बड़ी पार्टी ऐसा कर सकती है. कल रामू, सामू, दामू ऐसा कर सकता है. ये उस पार्टी का मामला है. पर हमारे नेता तो राहुल गांधी हैं ये हमने पहले ही कह दिया है.'

Advertisement
Advertisement