चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीख के ऐलानों के बाद राजनीतिक पार्टियों के बयान आने शुरू हो गए हैं. चुनावों के ऐलान के बाद यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा है कि वह आने वाले चुनावों के लिए सपा से गठबंधन के पक्ष में हैं. शीला दीक्षित ने कहा कि गठबंधन से कांग्रेस को फायदा होगा. वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर का कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा और जो उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियां हैं वही चुनाव के मुद्दे रहेंगे. ओम माथुर ने कहा कि नोटबंदी भी चुनाव का फैक्टर रहेगा, आम जनता केंद्र सरकार के काम से खुश है. नोटबंदी के फैसले से आम व्यापारी किसान गरीब सभी ने इस का स्वागत किया है.
11 को दिवाली और 13 को होली
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव के ऐलान के बाद कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, हम 11 को दिवाली और 13 को होली मनाएंगे. बीजेपी का हर कार्यकर्ता एक चेहरा है उन्हीं के दम पर हम आगे बढ़ेंगे. मौर्य ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि हर बूथ पर सुरक्षा हो ताकि सपा के लोग बूथ पर ना पहुंचे. हम नोटबंदी के मुद्दे पर सपा-बसपा का भ्रष्टाचार जनता को बताएंगे. केशव बोले कि हमारा नारा सुशासन होगा, लोगों से अपील करेंगे कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ चलें.
आप-बीजेपी-अकाली को हराएंगे
पंजाब के कांग्रेस नेता अमरिंदर सिहं बोले कि हम खुश हैं कि पंजाब में एक ही चरण में चुनाव होंगे, चुनावों के लिए हमारा घोषणापत्र काफी मजबूत है. अमरिंदर बोले कि हम चुनावों में दोनों विरोधियों पार्टियों की पिटाई करेंगे,
अकाली-बीजेपी और आप दोनों को हराएंगे.
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी यूपी में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, वहीं सूबे की कानून व्यवस्था भी चुनाव का मुद्दा होगा. सिन्हा बोले कि अखिलेश सरकार के दौरान एक ही जाति को बढ़ावा दिया जाता है, अखिलेश सरकार जनता के लिए काम करने में नाकाम रही है, हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. सपा परिवार के झगड़े पर सिन्हा बोले कि यह सपा का अंदरूनी मामला है.
राम मंदिर राष्ट्रीय मुद्दा
शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनावों की घोषणा के बाद कहा कि शिवसेना गोवा और उत्तरी भारत में निर्णायक भूमिका में होगी. वहीं राम मंदिर पर संजय बोले कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन यह चुनाव का मुद्दा रहेगा. यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर भी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, हम गोवा में एमजीपी और गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन में हैं, हम वहां 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. संजय ने कहा कि नोटबंदी भी चुनाव का बड़ा मुद्दा रहेगा.
जल्द जारी होगी लिस्ट
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. रावत ने कहा कि हम चुनाव आयोग के नियमों का पालन करेंगे. टिकटों को लेकर सबकुछ फाइनल कर लिया गया है और जल्द ही लिस्ट जारी होगा.
कोई भी सीएम बन सकता है
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा तैयार थी और है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है इसके लिए सभी के दरवाजे खुले है. निशंक बोले कि बीजेपी में कई सारे पूर्व सीएम और बड़े नेता है कोई भी सीएम का चेहरा बन सकता है. उन्होंने कहा कि हम विकास और सरकार के कामों को लेकर चुनाव में जाएंगे, हरीश रावत ने पूरे राज्य को कर्जदार बना दिया है.
गोवा में बनेगी हमारी सरकार
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि हम चुनावों की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते है और हम गोवा में सरकार बनाने की तैयारी में हैं. आशुतोष ने पंजाब और गोवा के चुनावों के एक साथ करवाने से आप को दिक्कत की बातों को खारिज किया.
सपा के झगड़े पर भी बोले माथुरAAP is fully geared up for elections. We are prepared. AAP is confident of forming government in GOA and Punjab.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 4, 2017
समाजवादी पार्टी में जो झगड़ा चल रहा है उसके बारे में ओम माथुर का कहना है कि कि वह उनकी लड़ाई है, हम को विकास के मुद्दे पर जनता वोट देगी. वहां उन से जनता परेशान है समाजवादी पार्टी से और हर कार्यकर्ता हमारा चेहरा होगा और प्रधानमंत्री सबसे बड़ा चेहरा देश के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे बड़े चेहरे बन चुके हैं. उनके जो ढाई साल का काम है, उसके आधार पर भी जनता उत्तर प्रदेश में हम को वोट देगी. उत्तर प्रदेश में चेहरा देने के बारे में बीजेपी संसदीय दल फैसला लेता है ये चेहरा देना है या नहीं देना है क्या करना है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता हमारे लिए चेहरा है और मोदी के काम में ढाई साल में होने बहुत काम किए हैं उसके आधार पर जनता वोट देगी.
जानें कब कहां होंगे चुनाव
गौरतलब है कि पांचों राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होंगे. गोवा में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी होगी. उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. 4 और 8 मार्च को होगी वोटिंग. यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव. पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान 11 फरवरी को होगा. दूसरे चरण में 67 सीटों पर मतदान 15 फरवरी को होगा. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होंगे. चौथे चरण में 53 सीटों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होंगे. छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी. सांतवें चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी, इसमें 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.