scorecardresearch
 

संजय दत्त की सजा पर किसने क्या कहा...

सुप्रीम कोर्ट ने 93 ब्लास्ट में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा एक साल कम कर दी है, हालांकि अभी भी संजू बाबा को जेल में साढ़े तीन साल गुजारने होंगे.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

सुप्रीम कोर्ट ने 93 ब्लास्ट में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा एक साल कम कर दी है, हालांकि अभी भी संजू बाबा को जेल में साढ़े तीन साल गुजारने होंगे.

Advertisement

संजय दत्त की सजा पर पढ़ें किसने क्या कहा हैः

प्रिया दत्तः मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस पर क्या बोलूं.

कपिल सिब्बलः सुप्रीम कोर्ट देश का सबसे बड़ी कोर्ट है और सभी को इसके फैसले का सम्मान करना चाहिए.

आरपीएन सिंहः मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. यह संजय दत्त के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं. संजय दत्त की बहन विधायक हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि कानून सबके लिए बराबर है.

करन जौहरः मैं इस फैसले से शैटर्ड हो गया हूं. संजय बहुत अच्छे इंसान हैं और ये सजा डिजर्व नहीं करते हैं.

जया प्रदाः मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है. हमने एक की राजनीतिक पार्टी के लिए भी काम किया है. वो सुनील दत्त के परिवार से हैं. उनकी सजा दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

अनंत गीतेः हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

महेश भट्टः अभी सुना की संजय दत्त को पांच साल की सजा दी गई है. मुझे दया की उम्मीद थी. काश ऐसा नहीं हुआ होता.

कुणाल कोहलीः 93 ब्लास्ट संजय दत्त के बारे में नहीं है. इसके पीछे के साजिशकर्ता पाकिस्तान में आराम से बैठे हुए हैं.

संजय राउतः दोषियों को सजा मिली है. फैसला तो आना ही था. दत्त साहब (सुनील दत्त) देशभक्त थे, लेकिन संजय दत्त के खिलाफ भी सुबूत मौजूद थे. सजा काटनी पड़ेगी. बाला साहेब ने मदद भी की थी जब संजय दत्त पहले जेल गए थे.

अबू आजमीः संजय दत्त कोई आतंकवादी नहीं हैं. उनके परिवार ने देश के लिए योगदान दिया है. लेकिन संजय दत्त अपनी बेवकूफी की सजा काट रहे हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं.

राम जेठमलानीः सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त के साथ कुछ गलत नहीं किया. वो शायद और बड़े मामलों में दोषी होते लेकिन निचली अदालत ने उनके ऊपर दया दिखाई. मुझे सिर्फ इतना बुरा लग रहा है कि उन्होंने जेल में जाने के बाद दोबारा अपना करियर शुरू किया था.

Advertisement
Advertisement