scorecardresearch
 

ट्रेन हादसा: नक्सली साजिश के फेर में उलझे भाजपाई, लालू बोले- रेल मंत्रालय जिम्मेदार

छपरा रेल हादसे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा है. घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री और रेल मंत्री ने भी मीडिया से बात की, वहीं विपक्ष ने रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया.

Advertisement
X
Rajdhani Express derailed
Rajdhani Express derailed

छपरा रेल हादसे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा है. ट्रेन की 9 बोगियां उतरने से चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री और रेल मंत्री ने भी मीडिया से बात की, वहीं विपक्ष ने रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया.

Advertisement

देखें हादसे की तस्वीरें

हेल्पलाइन नंबर और घायलों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

माओवादियों ने बुलाया था बंद: रेल मंत्री सदानंद गौड़ा
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने पटना रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पहली नजर में दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि घटना के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है पर माओवादियों ने इलाके में बंद बुलाया था.

 

कटी हुई थी ट्रेन की पटरी: BJP सांसद, राजीव प्रताप रूडी
इसके थोड़ी देर बाद बीजेपी नेता और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने हादसे की जगह पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसे असामान्य दुर्घटना बताया और ट्रेन की पटरी कटी होने की बात पर जोर दिया. जाहिर है, उनकी इस बात से नक्सली साजिश की आशंका को बल मिलता है.

Advertisement

नक्सली एंगल पर सोचना जल्दबाजी: गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लेकिन थोड़ी ही देर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका को धूमिल करते हुए कहा कि ऐसा सोचना जल्दबाजी होगी.

रेल मंत्रालय है जिम्मेदार: पूर्व रेल मंत्री लालू यादव
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने बिहार में छपरा के नजदीक मंगलवार रात राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. दुर्घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि अब रेल यात्री राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने से डरेंगे. लालू ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के पूर्व पायलट इंजन चलाने का नियम है, लेकिन क्या यह इंजन चलाया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कहते हैं कि क्षेत्र में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था. ऐसे में तो रेलवे को और चौकस होना चाहिए था, लेकिन रेलवे सुरक्षा में कोताही बरती गई है. यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही को उजागर करता है. लालू ने कहा कि रेलवे के अधिकारी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.

रेल मंत्रालय के संपर्क में हैं PM

 

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Advertisement
Advertisement