scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पर अमित शाह ने PM को दी बधाई, केजरीवाल बोले- भारत माता की जय

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यह सभी आतंकवादियों के लिए एक सीख है. हमारे पास आत्म सुरक्षा का अधिकार है.

Advertisement
X
केजरीवाल ने ट्वीट किया है - भारत माता की जय
केजरीवाल ने ट्वीट किया है - भारत माता की जय

Advertisement

भारत के LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर देश के तमाम नेताओं की ओर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- 'भारत माता की जय. पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.' भारतीय फौज ने बुधवार की देर रात नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को मार गिराया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा है कि उम्मीद है इससे पाकिस्तान सुधर जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को बधाई दी है. अमित शाह ने कहा है कि पहली बार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. बीजेपी नेता राम माधव ने भी सरकार की तारीफ की है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि अगर आर्मी ने फैसला लिया है तो पूरा देश उनका समर्थन करेगा.

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यह सभी आतंकवादियों के लिए एक सीख है. हमारे पास आत्म सुरक्षा का अधिकार है.केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया- सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमारे 'रॉक सॉलिड आर्मी' को बधाई. पीएम मोदी उम्मीदों पर खरे उतरे.

पाकिस्तान में घुसकर किया ढेर
पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है. DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया.

सोनिया ने कहा- सरकार के कदम के साथ
पाकिस्तान पर किए गए इस हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना बयान जारी कर सरकार के इस कदम के प्रति समर्थन जताया है. इस बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी हमारे देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए की गई भारत सरकार की कार्रवाई के साथ है. इसके आगे कहा गया है कि भारत के इस कदम के बाद अब पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास हो जाएगा. बयान में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारतीय सेना को ऑपरेशन सफल होने पर बधाई दी गई है.

Advertisement
Advertisement