अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा में बड़े स्तर के सरकारी आयोजन किए गए हैं. वहीं, पंजाब में सिर्फ खानापूर्ति के लिए जिला स्तर के छोटे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसे लेकर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पंजाब में कांग्रेस की सरकारों के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है.
पंजाब सरकार के प्रवक्ता और पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि पंजाब में लोग रोजाना योग करते हैं और उन्हें किसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर सिर्फ दिखावा करने की कोई भी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि योग पंजाब के लोगों के दिल में बसता है, इसी वजह से दिखावे वाला कोई भी कार्यक्रम पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सिर्फ जिला स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की जहां पर सरकारें हैं वहां पर दिखावे के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि वो योग जिसे पूरी दुनिया ने भारत को देखकर अपनाया है और जिस योग का भारत की वजह से ही पूरे विश्व में इतना नाम है, उस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस तरह की ओछी बातें और राजनीति करना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के नुमाइंदों को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.