scorecardresearch
 

आस्था के पर्व छठ पर दिल्ली में सियासत

आस्था का महापर्व छठ इस बार दिल्ली में सियासत का हथियार बन गया है. बीजेपी ने छठ पर सार्वजनिक छुट्टी की मांग करते हुए एमसीडी में दो दिन के अवकाश का एलान कर दिया है.

Advertisement
X
आस्था का महापर्व छठ
आस्था का महापर्व छठ

आस्था का महापर्व छठ इस बार दिल्ली में सियासत का हथियार बन गया है. एमसीडी पर इस वक्त बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

बीजेपी ने छठ पर सार्वजनिक छुट्टी की मांग करते हुए एमसीडी में दो दिन के अवकाश का एलान कर दिया है. लेकिन, पेंच इस बात पर फंस गया कि एमसीडी कमिश्नर ने छुट्टी की चिट्ठी दिल्ली सरकार को भेज दी और सरकार ने इसे खारिज कर दिया.

इससे नाराज मेयर ने सोमवार को विशेष बैठक बुलाने का एलान कर दिया है. छठ पर छुट्टी मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शीला सरकार पर दबाव बढ़ा दिया. नीतीश ने चिट्ठी लिखकर शीला दीक्षित से छठ के दिन सरकारी छुट्टी एलान करने की गुजारिश कर दी.

उधर, कांग्रेस का कहना है कि छठ पर पहले से ही ऐच्छिक अवकाश घोषित है. छठ के मौके पर पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए छठ के घाटों पर बीजेपी नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. दरअसल, अगले साल दिल्ली में एमसीडी का चुनाव है.

Advertisement

एक अनुमान के अनुसार दिल्ली की डेढ़ करोड़ आबादी में बिहार के लोगों की कुल तादाद 50 लाख के आसपास है. ऐसे में ये सारी सिय़ासत इन वोटरों को लुभाने की है.

Advertisement
Advertisement