scorecardresearch
 

रतनगढ़ मंदिर में भगदड़ पर कांग्रेसी नेता माकन और दिग्विजय ने खारिज किए एक दूसरे के बयान

दतिया भगदड़ में 115 लोग मारे गए. इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का खेल शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि इस खेल में कांग्रेस के नेताओं के बयान ही आपस में मेल नहीं खा रहे. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि पुलिस वहां पैसा खा रही थी तो अजय माकन कहते हैं कि वहां कोई पुलिस वाला था ही नहीं.

Advertisement
X
रतनगढ़ हादसे पर दिग्विजय, माकन के बेमेल बयान
रतनगढ़ हादसे पर दिग्विजय, माकन के बेमेल बयान

रतनगढ़ माता मंदिर में भगदड़ ने जितनी जानें ली हैं, उतनी तो अब तक पिलिन तूफान ने भी नहीं लीं. मध्य प्रदेश के जिला दतिया में हुए इस हादसे में 115 लोग मारे गए जिसपर राजनीतिक रोटियां सेंकने का खेल शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि इस खेल में कांग्रेस के नेताओं के बयान ही आपस में मेल नहीं खा रहे. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कहते हैं कि पुलिस वहां पैसा खा रही थी तो कांग्रेस की ही मीडिया प्रभारी अजय माकन कहते हैं कि वहां कोई पुलिस वाला था ही नहीं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को पीड़ितों से मिलने वाले हैं. वहां जाने से पहले उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनके अलावा बीजेपी के कई नेता रतनगढ़ पहुंचने की कोशिश में हैं.

वहीं, दिग्विजय सिंह ने हादसे के लिए पूरी तरह राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया. उमा भारती और कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रतनगढ़ जाना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें वहां जाने की अनुमति अभी तक नहीं दी है. इस घटना पर विभिन्न नेताओं ने ये बयान दिए-

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महा‍सचिव, भोपाल
यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि रतनगढ़ के माता मंदिर में फिर से हादसा हुआ है. 2006 की घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया. मैंने सुना है कि वहां मौजूद पुलिसवाले हर ट्रैक्टर वाले से 200-200 रुपये लेकर उन्हें नो-ट्रैफिक एरिया में जाने दे रहे थे. इसी वजह से हादसा हुआ. गुनहगारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.

Advertisement

अजय माकन, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस
जब मध्य प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन हुआ तब सरकार के पास लाखों पुलिस वाले थे, लेकिन हादसे के वक्त रतनगढ़ मंदिर में एक भी पुलिस वाला मौजूद नहीं था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए.

सत्यव्रत चर्तुवेदी, कांग्रेस नेता
मध्य प्रदेश सरकार अपराध को नजरअंदाज कर रही है. रतनगढ़ में पुलिस पैसा बना रही थी और भारी वाहनों को पु‍ल पर जाने की इजाजत दे रही थी.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
हालातों का जायजा लेने के लिए मैं आज रतनगढ़, दतिया जा रहा हूं. दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी. इस मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए. हमारा ध्यान इस पर केंद्रित होना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

उमा शंकर गुप्ता, गृहमंत्री, मध्य प्रदेश
'मैं आप लोगों को मौत का सही आंकड़ा नहीं बता सकता, आप चाहें तो पुलिस अधिकारियों से पूछ सकते हैं. हालात पर काबू पाकर स्थिति को सामान्य बना दिया गया है. चूंकि कई लोग नदी में कूद गए थे, उनकी तलाश की जा रही है.'

प्रदीप जैन, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, कांग्रेस
'प्रशासनिक नाकामी की वजह से लोगों की जान गई है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मध्य प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड को हमेशा नजरअंदाज किया है.'

Advertisement

कीर्ति आजाद, बीजेपी नेता, दिल्ली
दिग्विजय सिंह केवल राजनीतिक कमेंट करते हैं. वे एक भी मौका चूकते नहीं हैं. वे केवल घटिया राजनीति कर रहे हैं.

प्रभात झा, बीजेपी नेता
यह हादसा देश और राज्य के लिए बड़ा दुखद है. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं.

Advertisement
Advertisement