scorecardresearch
 

राहुल गांधी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी नवरात्रि की बधाई

चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं और हिंदू धर्म के इस पवित्र पर्व की बधाइयां भी शुरू हो चुकी हैं. इस साल नवरात्रों के समय पर चुनाव का माहौल भी है. ऐसे में कई राजनेताओं ने ट्विटर पर इस पर्व की बधाइयां दीं.

Advertisement
X
राहुल और कई राजनेताओं ने ट्वीटर पर दी बधाई
राहुल और कई राजनेताओं ने ट्वीटर पर दी बधाई

Advertisement

चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्रि की पूरे देश में लोकप्रियता है जिन्हें पूरे देश में व्यापक स्तर पर  मनाया जाता है और 9 दिनों तक चलने वाले इन नवरात्रों में माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है. पहले शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, देवी कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और फिर नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, हिंदू धर्म के इस पवित्र पर्व की बधाइयां शुरू हो चुकी हैं. इस साल नवरात्रों के समय पर चुनाव का माहौल भी है. ऐसे में कई राजनेताओं ने ट्वीट कर नवरात्रि की बधाइयां दीं.

राहुल गांधी ने नवरात्रि की बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. इसके साथ उन्होंने गुडी पड़वा की भी बधाई दी .

Advertisement

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आप सभी चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की मंगल कामना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि परम माता से सबके सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.

अरुण जेटली ने भी ट्विटर पर चैत्र शुक्ल नवरात्रि व नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

बता दें चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग त्योहार मना रहे हैं. उत्तर भारत में नवरात्रि, तो दक्षिण भारत में उगादी और महाराष्ट्र-गोवा में गुड़ी पड़वा के तौर पर इसे मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में इस दिन को नवरेह के नाम से जाना जाता है.

एक तरफ बधाइयां दी जा रही हैं वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने  कश्मीरी पंडित भाई बहनों को नवरोज की शुभकामनाएं दे दीं, जिस पर मशहूर लेखक और टिप्पणीकार तारेक फतेह ने लिखा, 'प्रिय प्रियंका गांधी, नवरोज पिछले महीने मनाया जा चुका है. कश्मीर में नए साल के त्योहार को नवरेह के नाम से जाना जाता है'  दरअसल, उन्होंने नवरेह की जगह नवरोज़ की शुभकामनाएं दी हैं, जो कि पारसियों का त्योहार है.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement