पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन नामांकन के दिन से जो हिंसा शुरू हुई थी, वो आज पोलिंग के दिन भी थमती नहीं दिख रही है. वोटिंग शुरू होने के बाद से ही कई इलाकों से बम धमाके, मारपीट, मतदान पेटी जलाने, बैलेट पेपर फेंकने और फायरिंग जैसी हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं.
इस हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मुर्शिदाबाद में निर्दलीय उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि शाम पांच बजे तक 72.5% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
LIVE UPDATE
- चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे बाद भी करीब 7 लाख लोग वोट देने के लिए लाइनों में लगे हुए थे. इस वजह से मतदान का समय आगे बढ़ाया गया है.
- पुलिस के मुताबिक अब तक तीन टीएमसी, दो सीपीएम और एक अन्य पार्टी के कार्यकर्ता की मौत हुई है.
- राज्य के डीजीपी सुरजीत के पुरकायस्थ ने कहा है कि चुनावी हिंसा में केवच छह मौतें हुई हैं, बाकी छह का चुनावों से संबंध नहीं है.
- अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 12 पहुंचा. छह लोगों की पहचान की जानी बाकी.
12 people died, identity of 6 more yet to be ascertained. 3 police personnel also injured. Last yr 25 people were killed in the election. Security has been taken care of. We hope rest of the election will pass peacefully: Surajit Kar Purkayastha,West Bengal DGP #PanchayatElection pic.twitter.com/gy3HZhWIzS
— ANI (@ANI) May 14, 2018
- शाम पांच बजे तक 72.5 फीसदी मतदान हुआ.
-दोपहर तीन बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ.
- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
- कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव में हिंसा निंदनीय है. लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं है. चुनाव आयोग 48 घंटे में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. फिर चाहे कोई भी हो.
#WATCH: On being identified, BJP supporter Sujit Kumar Das, was slapped by #WestBengal Minister Rabindra Nath Ghosh (in purple kurta) at Cooch Behar's booth no. 8/12 in presence of Police. #PanchayatElection pic.twitter.com/9S2gyAoNQt
— ANI (@ANI) May 14, 2018
अब तक 10 की मौत
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण 24 परगना जिले में 3, मुर्शिदाबाद में 2, नदिया जिले में 1 और उत्तर 24 परगना जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. नंदीग्रा में भी दो मौत हुई हैं. मरने वालों में सीपीआई(एम) कार्यकर्ता, टीएमसी, बीजेपी कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है. आरोप है कि हिंसा में अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं.
नादिया जिले के सांतीपुर में गुस्साए स्थानीय लोगों ने उत्पात मचा रहे एक बाइक सवार की मार-मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ उत्पाती तत्व टीएमसी का झंडा लिए वोटरों को धमका रहे थे. इस दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या
मुर्शिदाबाद की पातिकाबरी पंचायत में एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सयान शेख निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. आज वोटिंग के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ पोलिंग स्टेशन के पास खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और सयान शेख पर फायरिंग खोल दी. जिससे उनकी मौत हो गई.
Bombs, ballot box-burning in #PanchayatElection.
Visuals: Miscreants set ballot boxes on fire at a polling booth in Shikarpur tea estate in Jalpaiguri.
Whereas in North 24 Pargana angry locals pour water into the ballot box at a polling booth.@iindrojit #ReporterDiary pic.twitter.com/NdER5AMEhx
— India Today (@IndiaToday) May 14, 2018
-24 परगना जिले के कुलताली इलाके में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या की गई है, जिसके बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. 24 परगना जिले के साधनपुर में देसी बम फटने से 20 लोगों के घायल होने की खबर है.
-भांगर में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क ब्लॉक करने की घटना सामने आई. यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है. इसके अलावा इलाके में मीडिया वाहन को आग भी लगाई गई और पत्रकारों का कैमरा भी तोड़ दिया गया. पांच स्थानीय पत्रकारों पर हमले किए गए हैं. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-इसके अलावा मुर्शिदाबाद में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद बैलेट पेपर तालाब में बहा दिए गए. वहीं, कूचबिहार में पोलिंग बूथ पर हिंसा हुई है. यहां बंगाल के मंत्री रबींद्र नाथ घोष पर बीजेपी समर्थक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बीरपारा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लोगों को वोटिंग से रोकने के आरोप भी लगे हैं.
आसनसोल में बमबारी
आसनसोल जिले के रानीगंज में बांसरा इलाके से बमबारी की खबर है. यहां वोटिंग शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, ये किसकी हरकत है इसका अभी पता नहीं लग पाया है.
20 जिलों में चुनाव
राज्य में 621 जिला परिषदों , 6157 पंचायत समितियों और 31827 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से लगभग 1,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
इस बार पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सरकार, सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस तथा वाम मोर्चे के बीच एक अभूतपूर्व कानूनी लड़ाई देखने को मिली.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
बंगाल में काफी विवाद के बाद पंचायत चुनाव हो रहे हैं. सत्ताधारी टीएमसी पर दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के आरोप लगने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अपने आदेश में कहा था कि राज्य चुनाव आयोग ऐसे उम्मीदवारों को विजयी घोषित न करे, जहां किसी और पार्टी के उम्मीदवार नामांकन न कर पाए हों. बता दें कि टीएमसी के ऐसे करीब 18 हजार उम्मीदवार हैं. आज वोटिंग के बाद मतगणना 17 मई को होगी.