scorecardresearch
 

'दिल्ली से गुजरने वाली गाड़ियों से बढ़ रहा है प्रदूषण'

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली से होते हुए अन्य राज्यों को जाने वाली गाड़ियों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण और सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ बढ़ती है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली से होते हुए अन्य राज्यों को जाने वाली गाड़ियों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण और सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ बढ़ती है. दीक्षित ने यहां ‘वायु प्रदूषण नियंत्रण रणनीति’ विषय पर एक संगोष्ठी में कहा कि प्रदूषण के बढ़ते खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों, यहां तक उनके रहने के दौरनार भी वायु प्रदूषण सूचक इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में वाहनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अन्य राज्यों से आने वालों वाहनों के अलावा यहां 71 लाख से अधिक वाहन हैं. अन्य स्थानों पर जाने के लिए दिल्ली से गुजरने वाली गाड़ियां न केवल प्रदूषण फैलाती हैं बल्कि सड़कों पर वाहनों की भीड़ भी बढ़ाती है.’ मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों के कई सुझावों का समर्थन किया जिनमें खरीदे जाने के दो साल बाद कारों को वार्षिक फिटनेस जांच तथा उसे बीमा से जोड़ना शामिल है.

Advertisement
Advertisement