ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में उनकी टेस्ट जीत पर लगा मैच फिक्सिंग का कलंक सही साबित होता है तो इस मैच में उनके खिलाड़ियों की व्यक्गित उपलब्धियां ‘दागी’ हो जाएंगी.
सटोरिये मजहर मजीद के सिडनी टेस्ट फिक्स होने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह इस मामले से स्तब्ध हैं. पोंटिंग ने हालांकि कहा कि उन्हें मैच के दौरान कभी कुछ अजीब नहीं लगा. उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कभी नहीं लगा. इस तरह की किसी चीज को मुझे कोई अंदाजा नहीं था.’ पोंटिंग को हालांकि डर है कि इस स्टिंग के बाद उनके खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रयास दागी हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘जिस चीज को लेकर मैं सबसे अधिक चिंतित हूं वह यह है कि अगर इन आरोपों में से कुछ भी साबित हुआ तो मैच के व्यक्तिगत प्रदर्शन बेमानी हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आप दूसरी पारी में माइक हसी के शतक और पीटर सिडल की बल्लेबाजी देखिये. उसने उस दिन जिस तरह से माइक हसी के साथ बल्लेबाजी की. नाथन हॉरिट्ज ने अंतिम दिन पांच विकेट चटकाकर हमें जीत दिलाई.’ पोंटिंग ने ‘एबीसी रेडियो’ से कहा, ‘ये सभी व्यक्तिगत उपलब्धियां प्रभावित हो जाएंगी.’