यूपी के शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के पास पौने दो सौ करोड़ की बेनामी रक़म है. पोंटी चड्ढा ने ख़ुद इनकम टैक्स विभाग के सामने ये कबूला है.
पोंटी ने 50 करोड़ रुपये सरेंडर भी किए हैं. इससे पहले यूपी चुनाव के नोएडा के सेंटरस्टेज मॉल पर छापे में इनकम टैक्स को कुछ नहीं मिला था. इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग की ख़ूब फजीहत हुई थी