scorecardresearch
 

पोंटी चड्ढा ने कबूला, उसके पास है Black Money

यूपी के शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के पास पौने दो सौ करोड़ की बेनामी रक़म है. पोंटी चड्ढा ने ख़ुद इनकम टैक्स विभाग के सामने ये कबूला है.

Advertisement
X
पोंटी चड्ढा
पोंटी चड्ढा

यूपी के शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के पास पौने दो सौ करोड़ की बेनामी रक़म है. पोंटी चड्ढा ने ख़ुद इनकम टैक्स विभाग के सामने ये कबूला है.
पोंटी ने 50 करोड़ रुपये सरेंडर भी किए हैं. इससे पहले यूपी चुनाव के नोएडा के सेंटरस्‍टेज मॉल पर छापे में इनकम टैक्स को कुछ नहीं मिला था. इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग की ख़ूब फजीहत हुई थी

Advertisement
Advertisement