scorecardresearch
 

पोंटी चड्ढा हत्याकांडः पुलिस रडार से गायब हुए नामधारी

पोंटी चड्ढा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. पोंटी के दोस्त और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी पुलिस रडार से गायब हो गए हैं.

Advertisement
X
पोंटी चड्ढा
पोंटी चड्ढा

पोंटी चड्ढा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. पोंटी के दोस्त और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी पुलिस रडार से गायब हो गए हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस इस पूरे हत्याकांड में नामधारी की भूमिका की जांच कर रही है. नामधारी ही इस केस के शिकायतकर्ता भी हैं, उनके इस तरह से गायब होने से यह हत्याकांड और भी उलझता नजर आ रहा है.

दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गुरुवार को कबूल किया कि चड्ढा के दोस्त नामधारी से अब उनके संपर्क नहीं हैं. ऐसा तब हुआ है, जब इस मामले की तफ्तीश में पुलिस को नामधारी और उसके साथियों के खिलाफ छतरपुर फार्म हाउस में कब्जा करने की कोशिश के संकेत मिले हैं और नामधारी के गुर्गों पर उसका शिकंजा कसने लगा है.

ऐसा माना जा रहा है कि नामधारी के पास कोई ऐसा राज जरूर है जो वहां उसकी मौजूदगी पर ही सवाल खड़े कर रहा है. शनिवार को पोंटी चड्ढा और उनके भाई की आपस में हुई गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी.

Advertisement

वैसे गोलीकांड की इस वारदात को कई दिन गुजरने के बावजूद पुलिस को अब तक सीक्वेंस ऑफ इंसीडेंट यानि वारदात के पूरे सिलसिले का साफ-साफ पता नहीं चल सका है. ऐसे में पुलिस कब पूरी साजिश का पता लगाएगी और कब तक सारे गुनाहगार उसकी गिरफ्त में होंगे, ये कोई नहीं जानता.

इसी बीच नामधारी की तलाश में उत्तराखंड के बाजपुर में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने नामधारी के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

वैसे दिल्ली पुलिस को की मानें तो उसे अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है और सिर्फ बैलेस्टिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement