scorecardresearch
 

पोंटी हत्याकांडः कल 3 बजे तक पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने का आदेश

पोंटी चड्ढ़ा हत्याकांड में दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई साथ ही शनिवार को तीन बजे तक इस मामले में चार्जशीट फाइल करने का आदेश दिया.

Advertisement
X
पोंटी चड्ढा
पोंटी चड्ढा

पोंटी चड्ढ़ा हत्याकांड में दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई साथ ही शनिवार को तीन बजे तक इस मामले में चार्जशीट फाइल करने का आदेश दिया.

Advertisement

अदालत ने साथ ही नामधारी समेत 9 अन्य आरोपियों की न्यायायिक हिरासत 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है. गौरतलब है कि शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप चड्ढा की 17 नवंबर 2012 को दिल्ली स्थित एक फार्महाउस में कथित तौर पर आपसी गोलीबारी में मौत हो गई थी.

हत्याकांड के गवाह सुखदेव सिंह नामधारी को 23 नवंबर को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया गया था. अधिकारियों ने बताया था कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नामधारी को दिल्ली पुलिस की टीम ने उधमसिंह नगर के बाजपुर स्थित उसके फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement