शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप चड्ढा हत्याकांड के गवाह सुखदेव सिंह नामधारी को शुक्रवार को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया.
चड्ढा बंधुओं की 17 नवम्बर को दिल्ली स्थित एक फार्महाउस में कथित तौर पर आपसी गोलीबारी में मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नामधारी को दिल्ली पुलिस की टीम ने उधमसिंह नगर के बाजपुर स्थित उसके फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस दोहरे हत्याकांड के विषय में पूछताछ करने के लिए नामधारी को अपने साथ ले गई. गिरफ्तारी के बाद नामधारी ने कहा, 'मैं पहले से ही कहता आया हूं कि मैं उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पोंटी के साथ था. मैं पोंटी चड्ढा को 1994 से जानता हूं. मैं उसे अस्पताल ले गया और प्राथमिकी भी दर्ज कराई.'
उत्तराखंड सरकार ने गोलीबारी में नाम आने पर नामधारी को आयोग के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. नामधारी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती एवं कई अन्य आपराधिक मामलों के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.