रविवार को बहुचर्चित शराब व्यापारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के मामले में घटनास्थल पर मौजूद उत्तराखंड के राजनीतिक नेता सुखदेव सिंह नामधारी को पुलिस बाजपुर लेकर गई. यहां से उसका पिस्टल बरामद कर लिया गया है. ये पिस्टल .45 बोर का है.
दिल्ली के छतरपुर फार्महाउस में हुए पॉन्टी चड्ढा शूटआउट केस में आरोपी नामधारी के फार्महाउस में हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें से एक पिस्तौल है और दूसरा डबल बैरल गन.
पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहीं इनका पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई के हत्याकांड में इस्तेमाल तो नहीं हुआ. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को नामधारी के एक और हथियार की तलाश है.
रविवार को दिल्ली पुलिस के 14 जवान नामधारी को लेकर उत्तराखंड के बाजपुर पहुंचे. पुलिस नामधारी के ड्राइवर की भी तलाश कर रही है.
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने हरदीप पर गोली चलाने और वारदात के मुख्य अभियुक्त होने का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसार अदालत में नामधारी ने माना है कि जब हरदीप ने उसकी ओर बंदूक घुमाई तो उसने अपनी पिस्तौल से हरदीप पर फायर किया.
शनिवार को दिल्ली की अदालत ने उत्तराखंड के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नामधारी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था ताकि वारदात में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद किया जा सके.
लेकिन नामधारी ने फायरिंग करने की बात से इंकार किया है और इसे उनके खिलाफ रची गई राजनीतिक साजिश करार दिया.