मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर चर्चा में रहती हैं या यूं कहा जाए कि उन्हें चर्चा में रहने का हुनर पता है तो बेहतर होगा. ट्विटर पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट करके वो अपने प्रशंसकों को ट्रीट देती रही हैं. लेकिन उनकी इसी तरह की हरकतें शुक्रवार को उन्हें उस समय भारी पड़ गईं जब मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
मुंबई की मीरा रोड पुलिस ने पूनम पांडे को शुक्रवार देर रात मीरा रोड के शिवार गार्डन के पास अश्लील हरकत करते हुए देखा और हिरासत में ले लिया. ये पहला मामला नहीं है जब पूनम पांडे को सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया हो. पहले भी उन्हें इस तरह की हरकत करने के लिए चेतावनी मिल चुकी है.
शुक्रवार देर रात भी पुलिस ने पूनम को काफी देर पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा और उन पर मुबई पुलिस एक्ट की धारा 110 और 117 के तहत कार्रवाई की और वार्निंग देकर छोड़ दिया. मजेदार बात तो ये है कि गुरुवार को ही पूनम पांडे ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपने को बहुत शर्मीली बताया है.
I'm really shy but once you get to know me I'm still shy.
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) May 1, 2014