वेटिकन में क्रिसमस के आयोजन के दौरान हुआ एक अजीबोगरीब हादसा. क्रिसमस मास के दौरान पोप से एक महिला टकरा गई. यह हादसा तब हुआ जब पोप वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में क्रिसमस के आयोजन के लिए जा रहे थे.
पोप क्रिसमस पर खास प्रार्थना के लिए सेंट पीटर्स बैसिलिका जा रहे थे, तभी भीड़ में शामिल एक महिला ने उनके ऊपर छलांग लगा दी. सुरक्षा कर्मियों ने फौरन पोप बेनेडिक्ट को सुरक्षा घेरे में ले लिया. इस चक्कर में पोप जमीन पर गिर पड़े, हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पोप खुद ही उठकर खड़े भी हो गए.
बताया जाता है कि पोप पर छलांग लगाने वाली महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. पोप से पहले वो एक और कार्डिनल से टकराई थी, जिन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वेटिकन में इस साल मिड नाइट मॉस स्थानीय समय के मुताबिक रात दस बजे ही आयोजित कर दिया गया. परंपरागत तौर पर क्रिसमस की खास प्रार्थना आधी रात को होती रही है.
बताया जाता है कि 82 साल के पोप बेनेडिक्ट की सेहत का ख्याल रखते हुए मिड नाइट मॉस के समय में बदलाव किया गया.