scorecardresearch
 

लालगढ़ पर सुरक्षाबलों का कब्‍जा

तीन दिन बाद सुरक्षा बलों ने लालगढ़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है. माओवादी अपने गढ़ में ही घिर गए हैं. ऑपरेशन के तीसरे दिन ये कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों की मुहिम अभी जारी है, धरपकड़ तेज़ हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

तीन दिन बाद सुरक्षा बलों ने लालगढ़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है. माओवादी अपने गढ़ में ही घिर गए हैं. ऑपरेशन के तीसरे दिन ये कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों की मुहिम अभी जारी है, धरपकड़ तेज़ हो गई है.

कानून व्‍यवस्‍था स्‍थापित करना है चुनौती
अब असल चुनौती है लालगढ़ में क़ानून-व्यवस्था स्थापित करने की. जिसमें सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं. आज सुबह सुरक्षाबलों ने भीमपुर से झिटका जंगल को पार करते हुए लालगढ़ की तरफ़ कूच किया.

दूसरी तरफ़, बांकुरा ज़िले के सारंगा की ओर से भी जवानों की फौज ने लालगढ़ पर धावा बोला. कोबरा फोर्स, राज्य पुलिस की एंटी नक्सल कॉम्बैट फोर्स और सीआरपीएफ तीनों मिलकर इस ऑपरेशन को  अंजाम दे रहे हैं.  सुरक्षाबलों की फ़ौज लालगढ़ को दूसरी तरफ़ से भी घेर चुकी है. जवान सारंगा और बांकुरा की तरफ़ से लालगढ़ की ओर बढ़ चले हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement