इस बार दीवाली के आसपास उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 नवंबर को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है. इसका असर 2-3 दिन तक देखा जाएगा, यानी दिवाली और इसके पहले बारिश की संभावना बन रही है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का एक और सिलसिला शुरू होगा.
बताया जा रहा है कि इसका असर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी के रूप में देखने को मिलेगा. साथ ही इसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में भी बारिश और बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौजूद है और इसकी वजह से इस राज्य के तमाम इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी देखी जा रही है. हालांकी इसका कोई खास असर मैदानी इलाकों में नहीं पड़ रहा है. इन सबके बीच जानकारों का कहना है कि 5 तारीख को हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है. इस वजह से दिल्ली एनसीआर में स्मॉग से मामूली राहत मिलने की संभावना भी बन रही है.
यहां बता दें कि इस बार ठंड के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संख्या बढ़ने की संभावना है. आमतौर इस मौसम में हर महीने में 4-5 डब्ल्यूडी देखे जाते हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या 5-6 तक रह सकती है. इस वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
इसी बीच गुलमर्ग के मशहूर स्की-रिसोर्ट सहित कश्मीर के अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों में रात भर ताजा बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी अभी जारी रहने की संभावना है.