दिल्ली गैंगरेप मामले के आरोपी राम सिंह के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को एम्स में कराया जाएगा. राम सिंह ने सोमवार को तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सूत्रों ने बताया कि सिंह सोमवार को सवेरे करीब साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में मृत पाया गया. उसके शव को शाम साढ़े चार बजे विभिन्न औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाने के लिए कुछ जरूरी कागजात अस्पताल में जमा नहीं करवा पाई. सिंह का शव मंगलवार को उसके परिवार को सौंपा जाएगा.