scorecardresearch
 

अमेरिका में हिंदू देवी-देवताओं वाले पोस्टेज स्टांप जारी

अमेरिका में एक अटलांटा आधारित कंपनी ने हिंदू देवी-देवताओं के चेहरे वाले पोस्टेज स्टांप जारी किए हैं. कंपनी का प्रमुख भारतीय मूल का एक अमेरिकी नागरिक है.

Advertisement
X

अमेरिका में एक अटलांटा आधारित कंपनी ने हिंदू देवी-देवताओं के चेहरे वाले पोस्टेज स्टांप जारी किए हैं. कंपनी का प्रमुख भारतीय मूल का एक अमेरिकी नागरिक है.

यूएसए-पोस्टेज डॉट कॉम ने ऐसे स्टांप का पहला सेट जनवरी में पेश किया. इनमें साईंबाबा, वेंकटेश्वर भगवान, मां लक्ष्मी, मुरुगन, भगवान गणेश, शिव-पार्वती और श्री कृष्ण की तस्वीरें बनी हुई हैं.

यूएस पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) के छह वर्ष पुराने एक नियम में धार्मिक मान्यताओं संबंधी पोस्टेज जारी करने की अनुमति दे दी गई थी। उसी के तहत अमेरिका में पहली बार ऐसे पोस्टेज स्टांप जारी किए गए हैं.

यूएसपीएस के प्रवक्ता रॉय बेट्स ने कहा ‘‘यह पोस्टेज स्टांप हमने जारी नहीं किए हैं, लेकिन ये अन्य स्टांप की तरह वैध हैं. हम इन्हें स्टांप नहीं बल्कि पोस्टेज कहते हैं, लेकिन इनका सामान्य स्टांप की तरह उपयोग किया जा सकता है.’’ यूएसए-पोस्टेज डॉट कॉम के उपाध्यक्ष एनार चिलकापती ने कहा ‘‘कंपनी को पहली बार ऐसे पोस्टेज जारी करने पर गर्व है, जो भारतीय समुदाय के लिए विशेष अपील करने वाले हैं.’’

Advertisement
Advertisement