पंजाब विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चार फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी के साथ पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP)ने जहां अपने पोस्टर फाड़े जाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD)और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं SAD ने दीवारों पर अपनी पेंटिग्स पर कालिख पोते जाने के लिए AAP को जिम्मेदार बताया है.
अमृतसर के मजीठा में AAP के उम्मीदवार हिम्मत शेरगिल अपने पोस्टर फाड़े जाने से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि मजीठा में लगे उनके अधिकतर पोस्टर फाड़ दिए गए हैं. शेरगिल ने आरोप लगाया कि SAD नेता विक्रम मजीठिया बौखलाहट में उनके पोस्टर फड़वा रहे हैं. शेरगिल ने पोस्टर फाड़ने में कांग्रेस का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. दीवारों पर SAD की पेंटिंग्स और स्लोगन्स पर भी कालिख पोती जा रही है. अकाली दल विधायक हरमीत संधू ने कहा कि इस तरह की हरकतों से किसी को कुछ नहीं मिलेगा बल्कि नुकसान ही होगा. लोकतंत्र में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं होती है.