गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हुआ है पोस्टर वार. मोदी के विरोधी केशुभाई पटेल के गढ़ राजकोट में जो पोस्टर लगे हैं, उसमें नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा को 'हत्यारा' करार दिया गया है.
राजकोट में जो नए पोस्टर सामने आए हैं उसमें मोदी के बारे में कहा गया है कि उन्होंने हरेन पांड्या और लीलाबेन पटेल (केशुभाई पटेली की पत्नी) की हत्या की है. वहीं भाजपा को आरटीआई कार्यकर्ता का हत्यारा बताया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले पोस्टर में मोदी को एक खतरनाक 'सास' बताया गया था. बाकायदा सिलसिलेवार तरीके से ये बताया भी गया था कि क्यों मोदी खतरनाक हैं. पोस्टर पर लिखा था कि शशिकला और ललिता पवार भी छोटी पड़ जाए, ऐसी है ये मोदी सास.
मोदी ने केशुभाई और शंकरसिंह को लड़वाया, मोदी ने हिन्दू और मुस्लिम को लड़वाया, मोदी ने संघ में दरार डलवाई, मोदी ने दलित और सुवर्ण जाति को लड़वाया, मोदी ने सौराष्ट्र और उतर गुजरात को लड़वाया, मोदी ने बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई करवाई, अब मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए को लड़वाया, अब बोलो, मोदी है ना खातरनाक 'सास'.