scorecardresearch
 

आलू, प्याज सस्ते, खाद्य मुद्रास्फीति नीचे आई

आलू, प्याज सहित विभिन्न सब्जियों के दाम नीचे आने से गत 7 अगस्त को समाप्त सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 10.35 प्रतिशत रह गई. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट के बावजूद रिजर्व बैंक महंगाई पर काबू पाने के अपने उपायों में कोई ढील नहीं देगा.

Advertisement
X

आलू, प्याज सहित विभिन्न सब्जियों के दाम नीचे आने से गत 7 अगस्त को समाप्त सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 10.35 प्रतिशत रह गई. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट के बावजूद रिजर्व बैंक महंगाई पर काबू पाने के अपने उपायों में कोई ढील नहीं देगा.

Advertisement

खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति आलोच्य सप्ताह में 1.05 प्रतिशत घटकर 10.35 प्रतिशत रह गई. एक सप्ताह पहले यह 11.40 प्रतिशत पर थी. हालांकि पिछले साल दिसंबर में एक समय यह 21 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने कहा ‘हमें यह नहीं मान लेना चाहिये कि किसी एक सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति के आंकडों में गिरावट से रिजर्व बैंक अपनी नीति में बड़ा बदलाव कर देगा, इसमें विनिर्माण क्षेत्र और थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सकल मुद्रास्फीति सभी को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाया जायेगा.’

रिजर्व बैंक आगामी 16 सितंबर को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा करेगा. क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डी. के. जोशी ने इस मुद्दे पर कहा ‘सब्जियों के दाम घटे हैं लेकिन अनाज के दाम में मजबूती आई है, हालांकि, इसमें जो दीर्घकालिक रुझान है वह गिरावट का है और खरीफ फसलों के आने के बाद इसमें यह रुझान स्पष्ट तौर पर दिखाई देगा.’

Advertisement

खाद्य मुद्रास्फीति के ताजा आंकडें बताते हैं कि सालाना तुलना के आधार पर सब्जियों के दाम 22.12 प्रतिशत घट गये जबकि आलू और प्याज के दाम क्रमश 49.81 और 6.91 प्रतिशत नीचे आ गये. खाद्य मुद्रास्फीति लगातार दो सप्ताह एक अंकीय रहने के बाद एक सप्ताह पहले फिर से दहाई अंक में पहुंच गई थी.

Advertisement
Advertisement