देश के नौजवानों का सबसे बड़ा मंच इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट शनिवार को शुरू हो गया. इस समिट में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयष गोयल, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, शूटर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, गायक हनी सिंह समेत कई जानी-मानी युवा हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
माइंड रॉक्स समिट का लाइव कवरेज
दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट आज शुरू हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी और क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी के स्वागत भाषण से होगी. हर बार की तरह इस बार भी एक दिन के विचार मंथन में देश के कई युवा सेलिब्रिटी भाग लेंगे. सुबह साढ़े दस बजे पहला सेशन केंद्रीय ऊर्जा, कोयला एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ द पॉवर ऑफ यूथ नाम से होगा. गोयल बताएंगे कि राजनीति क्यों मायने रखता है. माइंड रॉक्स का अगला दो सत्र बॉलीवुड के नाम होगा.
सुबह ग्यारह बजे बॉलीवुड के इशकजादे अर्जुन कपूर युवाओं से रू-ब-रू होंगे तो साढ़े ग्यारह बजे बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण अपना अनुभव बाटेंगी. इसके अलावा, देश में इन दिनों ये बहस तेज है कि नेता देश के सेवक हैं या मालिक? इसी मुद्दे पर बहस में शामिल होंगे ओलंपिक निशानेबाज और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया.
इसके बाद क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, रेस्लर गीता फोगट और बबीता कुमारी द बिग लीग द होल न्यू बॉल गेम चर्चा में शामिल होंगी. नेताओं को सेंस ऑफ ह्यूमर की जरुरत क्यों है, इस विषय पर मशहूर कॉमेडियन और सांसद भगवंत मान विचार रखेंगे तो सूफी संगीत के सरदार रब्बी शेरगिल संगीत में बदलावों पर चर्चा करेंगे.
तमाम बाधाओं को हराकर डांसिंग में परचरम लहराने वाली शुभ कौर घुम्मन माइंड्स रॉक्स की खास आकर्षण होंगी तो मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह भी इंडिया टुडे माइंड्स रॉक्स समिट के मंच को चार चांद लगाएंगे. इसके अलावा वीजे एंडी, एक्टर और सिंगर सोफी चौधरी, डिजाइनर सुनीत वर्मा और स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल भी कार्यक्रम के आकर्षण होंगे.